चांदबाली इयररिंग्स हर उमर की लड़कियों और औरतो को पसंद हैं। ये बहुत पुरानी डिज़ाइन जो आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं , चांदबाली चाँद की तरह बानी होती हैं। ये सोने में कुंदन के साथ बहुत सूंदर लगती हैं. चांदबाली पर मीनाकारी का काम भी किया जाता हैं। चांदबाली चाँद की होती हैं और नीचे मोती लगे होते हैं पुराने समय महारानियाँ की पसंद म शुमार होती थी। उनके आभूषणो में चांदबाली अवशय मिलती थी।
Comments
Post a Comment