pakka kaam

राजपूती पोशाक में सोने चांदी और ताम्बे के तारो से किया जाने वाला काम पका काम कहलाता हैं।  पोशाक में सारा काम इनके तारो से किया जाता हैं. इन पोशाकों की कीमत भी जायदा होती हैं ये काम समय के साथ काला भी नहीं पड़ता। पुराने समय में पका काम जायदा होता था। अभी भी ये पक्के काम की पोशाके बनती हैं परन्तु पहले की तुलना में काम । पक्का काम तीन तरह का होता हैं
१. सोने के तारो का पक्का काम
२. चांदी के तारो का पक्का काम
३. ताम्बे के तारो का पक्का काम
इस समय ताम्बे और चांदी के तारो की पोशाके बनती हैं परन्तु सोने के तारो की पोशाक काम बनती हैं।  क्युकी इसका कीमत बहुत अधिक पड़ती हैं इस्सलिये। पक्का काम पोशाकों के अलवावा पोटली बैग पैर और वेलवेट shawl पर भी किया जाता हैं। साड़ी पर भी ये काम होता था इस काम को सच्चे गोटे का काम भी कहा जाता हैं
इन तारो की चमक कुछ अलग ही होती हैं जो की उस कपडे की चमक और कीमत दोनों बड़ा देती हैं.






Comments