Beautiful Rajasthani Door

राजस्थान एक बहुत सूंदर राज्य हैं जहा सूंदर -२ महल ,हवेलिया और किले हैं।  राजस्थान अपनी हर चीज़ के लिए प्रसिद हैं वो भले यहाँ की कला हो या यहाँ के संस्कृति के रंग हो।  राजस्थान अपनी  धरोहर को संभाल कर रखने वह राज्य हैं। और इसी धरोहर को देखने के  लिए हर साल देश और विदेश से लाखो टूरिस्ट यहाँ आते हैं हैं।  जितने सूंदर यहाँ की  हवेलिया और महल हैं उतने ही सूंदर उनके दरवाजे होते हैं। सूंदर कलाकारी किये आपको यहाँ विविध -२ प्रकार  के दरवाजे देखने को मिलेंगे जो की बहुत सूंदर और उम्दा कारीगिरी का नमूना हैं।

हवेलियों और महलो के दरवाजे उनकी सुन्दरता और बड़ा देते है लकड़ी के दरवाजो पर लोहे का सूंदर काम किया होता है. और हर  महल या हवेली के मुख्य दरवाजे पर एक छोटा दरवाजा जरूर होता हैं. उनपर गणेशिजी की प्रतिमा के साथ बहुत सूंदर चित्र उकेरे हुए होते हैं।  




Comments